तेरी साधना ही मेरी जिंदगी हो भजन
तेरी साधना ही मेरी जिंदगी हो भजन
तेरी साधना ही
मेरी जिंदगी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
मुझे हर कदम पे हो
तेरा सहारा
मेरी हर नजर में हो
तेरा नजारा
मेरे दिल में हरदम
तेरी लौ लगी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
फिकर हो जो दिल में तो
अपनी खता का
जिक्र हो जो लब पे तो
तेरी वफा का
उठे जो सदा हो
तेरी बंदगी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
मैं साधक हूँ इसके
सिवा कुछ नहीं हूँ
मैं तेरा हूँ तुझसे
जुदा कुछ नहीं हूँ
यही गीत लब पे
मेरे हर घड़ी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
तेरी साधना ही
मेरी जिंदगी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
मेरी जिंदगी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
मुझे हर कदम पे हो
तेरा सहारा
मेरी हर नजर में हो
तेरा नजारा
मेरे दिल में हरदम
तेरी लौ लगी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
फिकर हो जो दिल में तो
अपनी खता का
जिक्र हो जो लब पे तो
तेरी वफा का
उठे जो सदा हो
तेरी बंदगी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
मैं साधक हूँ इसके
सिवा कुछ नहीं हूँ
मैं तेरा हूँ तुझसे
जुदा कुछ नहीं हूँ
यही गीत लब पे
मेरे हर घड़ी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
तेरी साधना ही
मेरी जिंदगी हो
रजा हो जो तेरी
वो मेरी खुशी हो
तेरी साधना हीं मेरी ज़िंदगी हो.. Ary samaj bhajan by Dhiraj Kant. 8010788843, 9818331015
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सच्चे साधक की आत्मा की गहन अभिव्यक्ति है, जहाँ उसका सम्पूर्ण अस्तित्व केवल ईश्वर की इच्छा और भक्ति में ही विलीन हो जाता है। साधक मानता है कि जीवन का असली अर्थ प्रभु की साधना है, और उनकी रज़ा ही उसकी एकमात्र खुशी है। वह हर परिस्थिति में प्रभु का सहारा चाहता है, उसकी आँखों में केवल प्रभु का ही नज़ारा भरे, और हृदय में निरंतर उनकी लौ प्रज्ज्वलित रहे। साधक स्वीकार करता है कि उसका अपना कोई अस्तित्व नहीं, वह केवल प्रभु का है और उनसे जुदा उसका कुछ भी नहीं। यहाँ भक्ति का सर्वोच्च समर्पण स्पष्ट दिखाई देता है—जहाँ हर चिंता प्रभु की शरण से मिटती है, हर शब्द प्रभु की वफादारी का जिक्र करता है, और जीवन का गीत केवल उनकी बंदगी में ही गूंजता है। यह भावनाएं साधक और साध्य के अद्वैत प्रेम को प्रकट करती हैं, जहाँ भक्ति ही जीवन है और वही अंतिम आनंद।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

