जब तक सूरज चाँद चांदनी रहे भजन
जब तक सूरज चाँद चांदनी रहे भजन
मेरे राम की है कृपा निराली,
भव सागर से पार करते हैं।
हैं दयालु दया करते प्रभु वर,
पल भर में उद्धार करते हैं।
लेके राम नाम का ही सहारा,
जब सबरी ने प्रभु को पुकारा।
प्रभु दर्शन दिए जाकर उनको,
ऐसा काम मेरे राम करते हैं।
भाव से ही भजन हो जाएगा,
तेरा जीवन सँवर जाएगा।
कर ले भक्ति भजन साधना तू,
पल भर में उद्धार करते हैं।
आपको प्रभु हरदम मैं ध्याऊँ,
सुबह शाम मैं राम-राम गाऊँ।
दास मन्नू करत वंदना है,
ऐसे भक्तों को आप तारते हैं।
भव सागर से पार करते हैं।
हैं दयालु दया करते प्रभु वर,
पल भर में उद्धार करते हैं।
लेके राम नाम का ही सहारा,
जब सबरी ने प्रभु को पुकारा।
प्रभु दर्शन दिए जाकर उनको,
ऐसा काम मेरे राम करते हैं।
भाव से ही भजन हो जाएगा,
तेरा जीवन सँवर जाएगा।
कर ले भक्ति भजन साधना तू,
पल भर में उद्धार करते हैं।
आपको प्रभु हरदम मैं ध्याऊँ,
सुबह शाम मैं राम-राम गाऊँ।
दास मन्नू करत वंदना है,
ऐसे भक्तों को आप तारते हैं।
मांग का सिंदूर : करवाचौथ स्पेशल गीत 2020 : सबसे दर्द भरा गीत 2020 : MANG KA SINDUR- Poonam Bhardwaj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Mang Ka Sindoor
Singer : Poonam Bharadwaj
Lyrics : Rajesh Bhargava raju
Music: Vicky Sharma
Recording : Maruti Studio Rewari Rajesh Bhargava Raju- 9812413249
Singer : Poonam Bharadwaj
Lyrics : Rajesh Bhargava raju
Music: Vicky Sharma
Recording : Maruti Studio Rewari Rajesh Bhargava Raju- 9812413249
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

