है जलसा सांवरे का मस्ताना दोस्तों
है जलसा सांवरे का मस्ताना दोस्तों
है जलसा साँवरे का,
मस्ताना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
महफ़िल ना ऐसी दूसरी,
संसार में कहीं,
मस्ती ना ऐसी दूसरी,
दरबार में कहीं,
मिलता है यहाँ प्यार का,
मिलता है यहाँ प्यार का,
नज़राना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
इतने बड़े हुजूम में,
पड़ जाए एक नज़र,
आया हूँ मैं भी दूर से,
कर दे थोड़ी मेहर,
मालिक से इस ग़रीब का,
मालिक से इस ग़रीब का,
याराना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
जलसा है साँवरे का,
ये चर्चा बड़ी है,
दीदार को प्रभु के,
बड़ी भीड़ खड़ी है,
देखेगा जलवा शाम का,
देखेगा जलवा शाम का,
ज़माना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
शिव श्याम बहादुर का,
इनसे लगाव है,
आ करके खुद ही देख लो,
क्या लाजवाब है,
इनका तो काम रास्ता,
इनका तो काम रास्ता,
दिखलाना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
है जलसा साँवरे का,
मस्ताना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
मस्ताना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
महफ़िल ना ऐसी दूसरी,
संसार में कहीं,
मस्ती ना ऐसी दूसरी,
दरबार में कहीं,
मिलता है यहाँ प्यार का,
मिलता है यहाँ प्यार का,
नज़राना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
इतने बड़े हुजूम में,
पड़ जाए एक नज़र,
आया हूँ मैं भी दूर से,
कर दे थोड़ी मेहर,
मालिक से इस ग़रीब का,
मालिक से इस ग़रीब का,
याराना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
जलसा है साँवरे का,
ये चर्चा बड़ी है,
दीदार को प्रभु के,
बड़ी भीड़ खड़ी है,
देखेगा जलवा शाम का,
देखेगा जलवा शाम का,
ज़माना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
शिव श्याम बहादुर का,
इनसे लगाव है,
आ करके खुद ही देख लो,
क्या लाजवाब है,
इनका तो काम रास्ता,
इनका तो काम रास्ता,
दिखलाना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
है जलसा साँवरे का,
मस्ताना दोस्तों,
मिलकर बड़े हुजूर को,
बहलाना दोस्तों।।
Jalsa Saanwre Ka - Raj Pareek | Latest Khatu Shyam Bhajan | जलसा साँवरे का | New Bhajan 2025
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

