कब सुध ले हो राम भजन की

कब सुध ले हो राम भजन की

कब सुध ले हो राम भजन की

कब सुध ले हो
राम भजन की
माया मोह
लगन तोहे धन की
कब सुधि ले हो
राम भजन की

राधा बिन श्याम की
जोड़ी किस काम की
मीरा दीवानी हाय
मोहन के नाम की
किस विधि बोलूं श्याम
मीरा लगन की
कब सुधि ले हो
राम भजन की

वेद और व्यास भए
कवि सूरदास भए
लगन में मगन भए ऐसे
हृदय प्रभु वास भए
लगन में मगन है तुलसी
खबर लो ना तन की
कब सुधि ले हो
राम भजन की

वेद और पुराण की
बातें हनुमान की
छाती में छवि को पाया
जिसने भगवान की
गोपालो रज को पालो
चित्रकूट वन की
कब सुधि ले हो
राम भजन की

कब सुध ले हो
राम भजन की
माया मोह
लगन तोहे धन की
कब सुधि ले हो
राम भजन की



कब सुध ले हो राम भजन की बुंदेली लोकगीत भजन गोपाल ठाकुर इमलिया घाट संध्या राठौर दमोह 9399995489

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


यह भजन "कब सुधि ले हो राम भजन की" भक्त की गहरी तड़प और भगवान श्रीराम के प्रति प्रेम और भक्ति की पुकार है। इसमें माया-मोह और सांसारिक लग्न से हटकर राम भजन में मन लगाने की अपील की गई है। भजनकार कहता है कि राधा बिना श्याम और मीरा बिना मोहन की भक्ति की कोई सार्थकता नहीं, इसलिए हमें मीरा की भक्ति की तरह पूरी लगन से भगवान का स्मरण करना चाहिए। वेद, व्यास, सूरदास और तुलसी जैसे महान सन्तों की भक्ति और ज्ञान की प्रेरणा लेकर हृदय में प्रभु का वास करना, और राम, हनुमान और चित्रकूट जैसे पावन स्थलों की भावना को अपने मन में रखना आवश्यक है। यह भजन भक्तों को चेतावनी देता है कि यदि माया-मोह और धन की लगन से दूर नहीं हटेंगे तो सचमुच राम भजन की सुध नहीं लेंगे। यह एक अहर्निश पुकार है कि कब जागोगे, कब प्रभु की शरण में आओगे।
 
जवाबी राई लोकगीत देवी जागरण भजन संध्या शादी विवाह आर्केस्ट्रा स्टेज प्रोग्राम के लिए संपर्क करें सचिन/ संध्या के पिता श्री सुमित राठौर जी दमोह मध्य प्रदेश whatsapp 8109232594
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post