आलम-ऐ-बाला पर होशन्ना Aalam Aie Bala Par Lyrics
आज रूह-ऐ-खुदा ने खाकी बदन पहेना है,
ताकि ये खाकी भी रूहानी बन जाए,
सब नविश्ते भी आज तो है पूरे हो गए,
बादशाह जिसके आगे है सर को जुकाऐ,
ना ज़रूरत रही अब कुर्बानीयो की,
अज़ल से ये ज़िबा बहुआ बरा,
जहाँ में आता है।
आलम-ऐ-बाला पर,
होशन्ना होशन्ना होशन्ना,
मुबारक है वो जो खुदावंद के,
नाम से आता है,
आता है।
ज़ररे ज़मी के इतरा रहे है,
पाँव खुदावंद के इनपे पड़े है,
फूलो मे भी आज खुशबू नई है,
है रात फिर भी एक रोशनी है,
सारे जहाँ में मंज़र जुदा है,
सबका मसीहा दुनिया में जो आता है।
आलम-ऐ-बाला पर,
होशन्ना होशन्ना होशन्ना,
मुबारक है वो जो खुदावंद के,
नाम से आता है,
आता है।
जिनको कभी ना इज़्ज़त मिली थी,
जिनकी ना कोई भी हैसियत थी,
उनकी तरफ एक फरिश्ता है आया,
सहेमे हुओ को आकर बताया,
अब ना डरो बस खुश रहो,
गम को मिटाने,
गम-ख़्वार अब आता है।
आलम-ऐ-बाला पर,
होशन्ना होशन्ना होशन्ना
मुबारक है वो जो खुदावंद के,
नाम से आता है,
आता है।
Aalam-e-bala par hoshana Lyrics(Christmas song)Agape sisters
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं