कन्हैया मैं हूँ तेरा लाल भजन

कन्हैया मैं हूँ तेरा लाल भजन

तेरी कृपा है जबसे पाई,
जीवन में हैं खुशियां छाई,
तूने कर दिया मालामाल,
कन्हैया मैं हूं तेरा लाल,
सांवरिया मैं हूं तेरा लाल।।

तुझे पाया है जब से,
मगन हूं बाबा तब से,
नाचूं दिन-रात कन्हैया,
ता थैया आ आ,
उजाला मेरे घर में आए,
अंधेरा नज़र कभी ना आए,
तूने कर दिया मालामाल,
सांवरिया मैं हूं तेरा लाल,
सांवरिया मैं हूं तेरा लाल।।

जो तेरा नाम हूं लेता,
रात में चैन से सोता,
फिकर ना मुझको होता,
किसी का आ आ,
करता है घर की रखवाली,
पिंटू की हो रही दिवाली,
सांवरिया मैं हूं तेरा लाल,
सांवरिया मैं हूं तेरा लाल।।

तेरी कृपा है जबसे पाई,
जीवन में हैं खुशियां छाई,
तूने कर दिया मालामाल,
कन्हैया मैं हूं तेरा लाल,
सांवरिया मैं हूं तेरा लाल।।


मैं हूँ तेरा लाल ~ Mai Hun Tera Laal ~Mohit Agarwal~ Latest Khatu Shyam Bhajan ~ Sci Bhajan Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post