आंगनिया में तुलसा लगा भजन

आंगनिया में तुलसा लगा भजन

आंगनिया में तुलसा लगा Aanganiya Me Tulasa Laga Lyrics

घर को तो मंदिर बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो।

सुसरा सा छावे तो बाबानंद ने बनालो,
यशोदा ने सासू जी बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो,
घर को तो मंदिर बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो।

जेठ सा छावे तो बलदाऊ ने बनालो,
रेवती ने भाभी सा बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा,
घर को तो मंदिर बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो।

देवर सा छावे तो
ग्वाल बाल न बनालो,
सखिया ने दोरानी बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो,
घर को तो मंदिर बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो।

नंदोई सा छावे तो,
राजा अर्जुन ने बनालो,
सुभद्रा न बाई सा बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो,
घर को तो मंदिर बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो।

सायब सा छावे तो,
श्री कृष्ण ने बनालो,
राधा रुक्मण थे ही बन जाओ,
आंगनिया में तुलसा लगा लो,
घर को तो मंदिर बना लो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो।

चंद्र सखी बृजबाला की शोभा,
हरक हरक गुण गालो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो,
समझ समझ गुण गालो,
आंगनिया में तुलसा लगा लो,
तुलसी महारानी की जय हो।


तुलसी माता भजन। आंगनिया में तुलसा लगा लो। कृष्ण तुलसा स्पेशल भजन। #तुलसी#कृष्ण #bhakti #new#bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post