म्हारा चारभुजा रा नाथ म्हारा कोटड़ी रा श्याम लिरिक्स

म्हारा चारभुजा रा नाथ,
म्हारा कोटड़ी रा श्याम,
तारा जड़ी चुंदड़ी,
ओढ़ा दो जी दीनानाथ।
चुंदड़ी जो ओढ़ राधे जी,
गया सासु जी र पास,
सासु जी तो हंसकर बोल्या,
सुरज उग्यो आज,
म्हारा चारभुजा रा नाथ,
म्हारा सिंगोली रा श्याम,
तारा जड़ी चुंदड़ी,
ओढ़ा दो जी दीनानाथ।
चुंदड़ी जो ओढ़ राधे जी,
गया भाभी सा रा पास,
भाभी सा तो हंसकर बोल्या,
चांद उग्यो है आज,
म्हारा चारभुजा रा नाथ,
म्हारा कोटड़ी रा श्याम,
तारा जड़ी चुंदड़ी,
ओढ़ा दो जी दीनानाथ।
चुंदड़ी जो ओढ़ राधे जी,
गया दोराणी र पास,
दोराणी तो हंसकर बोल्या,
पाती कर दो आज,
म्हारा चारभुजा रा नाथ,
म्हारा कोटड़ी रा श्याम,
तारा जड़ी चुंदड़ी,
ओढ़ा दो जी दीनानाथ।
चुंदड़ी जो ओढ़ राधे जी,
गया बाईसा र पास,
बाईसा तो हंसकर बोल्या,
बिजली चमकी आज,
म्हारा चारभुजा रा नाथ,
म्हारा कोटड़ी रा श्याम,
तारा जड़ी चुंदड़ी,
ओढ़ा दो जी दीना नाथ।
चुंदड़ी जो ओढ़ राधे जी,
गया सांवरिया र पास,
सांवरिया तो हंसकर बोल्या,
मनड़ो मोयो आज,
म्हारा चारभुजा रा नाथ,
म्हारा सिंगोली रा श्याम,
तारा जड़ी चुंदड़ी,
ओढ़ा दो जी दीनानाथ।
चुंदड़ी जो ओढ़ राधे जी,
आया सहेलियां र पास,
सहेलियां तो यू उठ बोली,
मंगल गास्या आज,
म्हारा चारभुजा रा नाथ,
म्हारा कोटड़ी रा श्याम,
तारा जड़ी चुंदड़ी,
ओढ़ा दो जी दीनानाथ।
bhajan| charbhuja nath bhajan|krishna bhajan|तारा जड़ी चूंदड़ी,ओढ़ा दो जी दीनानाथ|चारभुजा नाथ के भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भी देखें You May Also Like