अश्कों में डुबा ये जीवन लिरिक्स

अश्कों में डुबा ये जीवन लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

अश्कों में डुबा ये जीवन,
खुशियों से भर जाएगा,
जाते है हम ऐसा देश,
सब कुछ बदल जाएगा,
अश्कों में डुबा ये जीवन,
खुशियों से भर जाएगा।

भूखे न होंगे वहाँ,
प्यासे लबों के ना होंगे,
भूखे न होंगे वहाँ,
प्यासे लबों के ना होंगे,
उसकी प्रशंसा मैं करूँगा,
जीवन संवर जायेगा,
अश्कों में डुबा ये जीवन,
खुशियों से भर जाएगा।

खुशियाँ है बाँकी जहाँ की,
एक दिन तमाम होंगे,
खुशियाँ है बाँकी जहाँ की,
एक दिन तमाम होंगे,
जिसकी नज़र है यीशु मसीह पर,
वो उसके संग जाएगा,
अश्कों में डुबा ये जीवन,
खुशियों से भर जाएगा,
जाते है हम ऐसा देश,
सब कुछ बदल जाएगा,
अश्को मे डुबा ये जीवन,
खुशियों से भर जाएगा।


Ashko me duba ye jeevan Lyrics(Christian song)Jeli kayi


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Next Post Previous Post