भक्ति भावना का भूखा वो कोटड़ी का श्याम लिरिक्स Bhakti Bhawana Ka Bhukha

भक्ति भावना का भूखा वो,
कोटड़ी का श्याम,
भक्ति भावना का भूखा वो,
चारभुजा रा नाथ।
कोई निलावे गंगा जमुना,
कोई निलावे सरयू,
घड़लो गारा को भर लाई रे,
भोला भगवान,
भक्ति भावना का भूखा वो,
कोटड़ी का श्याम,
भक्ति भावना का भूखा वो,
चारभुजा रा नाथ।
कोई फेराव पाट पीतांबर,
कोई फेराव बागा,
झगल्यो टूल को सिलाई र,
भोला भगवान,
भक्ति भावना का भूखा वो,
कोटड़ी का श्याम,
भक्ति भावना का भूखा वो,
चारभुजा रा नाथ।
कोई जिमावे लड्डू पेड़ा,
कोई जिमावे बर्फी,
मैं तो छाछ राबड़ी लाई,
रे भोला भगवान,
भक्ति भावना का भूखा वो,
कोटड़ी का श्याम,
भक्ति भावना का भूखा वो,
चारभुजा रा नाथ।
कोई बिठावे महल मालिया,
कोई बिठाव मंदिर,
मैं तो हरदा में बैठाऊ रे,
भोला भगवान,
भक्ति भावना का भूखा वो,
कोटड़ी का श्याम,
भक्ति भावना का भूखा वो,
चारभुजा रा नाथ।
कोई तो आवे गाड़ी घोड़ा,
कोई लावे हीरोडां,
मैं तो पगा उबाणी आई रे,
भोला भगवान,
भक्ति भावना का भूखा वो,
कोटड़ी का श्याम,
भक्ति भावना का भूखा वो,
चारभुजा रा नाथ।
कोई चढ़ावे रुपया पैसा,
कोई चढ़ावे मोहरा,
मैं तो हाथ जोड़ती आई रे,
भोला भगवान,
भक्ति भावना का भूखा वो,
कोटड़ी का श्याम,
भक्ति भावना का भूखा वो,
चारभुजा रा नाथ।
चारभुजा नाथ भजन | भक्ति भावना का भूखा वो, कोटड़ी का श्याम | krishna bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|