औकात से ज्यादा मुझको दिया है भजन

औकात से ज्यादा मुझको दिया है भजन

औकात से ज्यादा,
मुझको दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है,
मैंने जो माँगा,
वो मुझको मिला है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।

बिना पतवार के ही मेरी,
नाव चलाई है,
बना तू सहाई है,
कृपा लुटाई है,
नज़र नहीं आता है मुझको,
पर ये भरोसा था,
मेरा कन्हाई है,
लाज बचाई है,
बनके माझी मेरा बेड़ा,
पार किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।

प्रेमियों में हुआ नाम मेरा है,
अहसान तेरा है,
प्रेम ये गहरा है,
सुन ले सांवरिया,
थाम लिया जब से हाथ मेरा है,
सुख का सवेरा है,
चढ़ा रंग तेरा है,
सुन ले सांवरिया,
सपना जो देखा था,
साकार किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।

मेरी दरकार तुमने जानी है,
पीड़ पहचानी है,
अपनी ही मानी है,
मेरे सांवरिया,
तेरी सारी दुनिया दीवानी है,
शीश का दानी है,
अजब कहानी है,
मेरे सांवरिया,
मेरे हर गुनाह पे परदा,
तुमने किया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।

औकात से ज्यादा,
मुझको दिया है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है,
मैंने जो माँगा,
वो मुझको मिला है,
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है।।


Tera Shukriya Hai || Manish Madhur || Latest Shyam baba Bhajan 2022

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post