फागुन मेला श्याम धणी का भजन

फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है

फागुन मेला श्याम धणी का,
फिर से आया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है,
चंग धमाल के संग होली का,
मौसम छाया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

देखो जिधर भी नज़र घुमा के,
श्याम निशान दिखे,
कोई पैदल, पेट, पलनिया,
नंगे पांव चले,
आया जो भी श्याम की नगरी,
वो न भूखा रहे,
कढ़ी, कचौरी, खीर, चूरमा,
सारे स्वाद मिले,
मिले कोई सेवा,
ख़ुशीख़ुशी करना,
प्रेमियों के संग,
श्यामश्याम जपना,
ऐसा सुंदर अजब नज़ारा,
तेरी माया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

फागुन की वो मस्तियाँ,
मन में उछल रही हैं,
याद तेरी खाटू की,
फिर से मचल रही है,
श्याम के प्रेमी एक झलक को,
देखने आते हैं,
झूमे, नाचे मिलके सारे,
भजन सुनाते हैं,
कोई कहे चलना,
तो मना नहीं करना,
दिल की बातें तुम,
बस श्याम से ही करना,
ऐसी मस्ती न कहीं,
ऐसा आनंद पाया है,
कहता प्रेमी श्याम मिलन का,
अवसर आया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

फागुन मेला श्याम धणी का,
फिर से आया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है,
चंग धमाल के संग होली का,
मौसम छाया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।


Baba ne mele mein bulaya hai l Manish Bhatt l Falgun Mela bhajan l Khatu Shyam Bhajan @Saawariya ​

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post