दिल जो लगाया तुम से कन्हैया Dil Jo Lagaya Tumse Bhajan Lyrics
दिल जो लगाया तुम से कन्हैया,
दीवाना मैं तेरा हो गया,
कर न सका जो कोई तुमने किया,
दिल जो लगाया तुम से कन्हैया,
दीवाना मैं तेरा हो गया।
सपने हज़ारों देखे से जो मैंने,
जिसे पूरा किया है श्याम तूने,
दुख के दिनों में तू साथ मेरे था खड़ा,
किस्मत में जो नहीं था वो भी तुमसे मिला,
जो था ना सोचा तुमसे वो भी पा गया,
दीवाना मैं तेरा हो गया,
कर न सका जो कोई तुमने किया,
दिल जो लगाया तुम से कन्हैया,
दीवाना मैं तेरा हो गया।
हर मुसीबत से तूने मुझे निकाला,
हर कदम पे तूने है सम्भाला,
गम की घटायें भी हो गई दूर है,
हर फैसला तेरा मुझको मंजूर है,
याद जो किया तुझे सामने तू आ गया,
दीवाना तेरा हो गया ,
कर न सका जो कोई तुमने किया,
दिल जो लगाया तुम से कन्हैया,
दीवाना मैं तेरा हो गया।