झूठी गर्दन हिलाते हो कीर्तन में क्यूं भजन

झूठी गर्दन हिलाते हो कीर्तन में क्यूं भजन


Latest Bhajan Lyrics

झूठी गर्दन हिलाते हो कीर्तन में क्यूं,
भक्ति करने को सच्चा जिगर चाहिए,
खींचा दौड़ा चला आयेगा सांवरा,
तेरी आंहो में इतना असर चाहिए।

कामयाबी की सीढ़ी अगर तुम चढ़े,
होंगें दुश्मन कई रास्ते में खड़े,
हार जाएंगे वो जिनकी टेढ़ी नजर,
उस मेहरबां की सीधी नजर चाहिए।

दिल से जो श्याम का श्याम उसका बना,
भक्ति निष्काम हो काम उसका बना,
कौन कहता है सांवरिया आता नहीं,
तुझको भिलनी के जैसा सब्र चाहिए।

पाप करके तू खुद को भला मानता,
कितने पानी में है तू वो सब जानता,
जो पलटती है पल पल में दुनिया है वो,
इससे लड़ने का तुझको हुनर चाहिए।

है समय कर ले पापों का तू खात्मा,
काल बंधन से अपनी छुड़ा आत्मा,
नरसी तन का ना धन का भरोसा कोई,
करनी आगे की तुझको फिक्र चाहिए।


Jhuthi Gardan Hilate Ho || झूठी गर्दन हिलाते हो || Naresh Narsi || Latest Khatu Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे Hai Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge
  2. नगर में जोगी आया भजन Nagar Me Jogi Aaya Bhajan
  3. भोलेनाथ का चेला अपने धुन में जिया करूँ Bholenath Ka Chela
Next Post Previous Post