एक घड़ी आधी घड़ी आधी में पुनि आध हिंदी मीनिंग Ek Ghadi Aadhi Ghadi Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit
एक घड़ी आधी घड़ी, आधी में पुनि आध |
कबीर संगत साधु की, कटै कोटि अपराध ||
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi
कबीर साहेब इस दोहे में सन्देश देते हैं की एक घड़ी आधी घड़ी या आधी से भी आधी घडी/अति अल्प समय के लिए भी यदि कोई सच्चे साधू/संतजन की संगत में रहता है उनके मार्गदर्शन का पालन करता है तो उसके करोड़ों जन्मों के अपराध कट जाते हैं। संतजन और साधुजन के सानिध्य का असीम प्रभाव होता है। साधक भक्ति की और अग्रसर होता है और वह भक्ति के महत्त्व को समझता है। वह माया जनित व्यवहार और उसके दुष्प्रभाव को समझ कर अपने जीवन को कल्याण कार्यों में लगाता है।
अतः इस दोहे का मूल भाव है की एक पल आधा पल या आधे का भी आधा पल ही संतों की अच्छी संगत करने से मन के करोडों दोष दूर हो जाते हैं और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं