फागण का मेला आया बाबा का हेला आया

फागण का मेला आया बाबा का हेला आया लिरिक्स


फागण का मेला आया बाबा का हेला आया लिरिक्स Fagan Ka Mela Aaya Bhajan Lyrics

नैनन में श्याम समायो जी,
मो पे रंग श्याम को छायो जी,
मैं सुधबुध सब बिसरायो जी,
भायो जी भायो बाबो श्याम।

फागण का मेला आया,
बाबा का हेला आया,
भक्तों का रेला आया हो,
सारी दुनिया दीवानी है श्याम की,
छायी सबपे खुमारी इस नाम की।

चले मस्त हवा पुरवाई,
ये रंग बसंती लाई,
रुत श्याम मिलान की आई,
खुशियां ही खुशियां छाई,
ढोल नगाड़े बाजे,
सेवक के सागे सागे,
श्याम भी आके नाचे हो,
सारी दुनिया दीवानी है श्याम की,
छायी सबपे खुमारी इस नाम की।

रंग लाल गुलाल उड़ाए,
जमकर हुड़दंग मचाये,
सब श्याम रंग में मिलके,
हम एक रंग हो जाए,
जिसको ये रंग चढ़ जाता,
दीवाना वो हो जाता,
झूम झूम के गाता वो,
सारी दुनिया दीवानी है श्याम की,
छायी सबपे खुमारी इस नाम की।

दरबार बड़ा ये आला,
सारे जग से है निराला,
सबकी ही आस पुराये,
मेरा बाबा खाटूवाला,
अन्न धन से भरे भंडारे,
दुखिया जो आये पुकारे,
करता ये वारे न्यारे हो,
सारी दुनिया दीवानी है श्याम की,
छायी सबपे खुमारी इस नाम की।


फागण का मेला आया - सारी दुनिया दीवानी है श्याम की | Fagun Ka Mela Aya | Ginny Kaur | Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post