जगमग जगमग ज्योति जगदी आ गये नवराते मैया दे भजन
मैया की मूरत प्यारी,
दरबार लगा है भारी,
मां की महिमा अपरम्पार,
आ गए नवराते मैया के।
जगमग जगमग ज्योति,
जगदी आ गये नवराते मैया दे।
राधा संग कृष्णा सुहाए,
बंसी बजाते वो तो आए,
मन को मोह रहे नन्द कुमार,
आ गए नवराते मैया के।
जगमग जगमग ज्योति जगदी,
आ गये नवराते मैया दे।
भैंरों विष्णु महेशा,
सबसे पहले है गणेशा,
मूषक पे सवार रे,
आ गए नवराते मैया के।
दरबार में भोले साजे,
नंदी पे आए विराजे,
नाग रहे फुंकार,
आ गए नवराते मैया के।
श्री राम की रटन लगाए,
वहां पवन पुत्र भी आए,
देखो कर श्रृंगार,
रे आ गए नवराते मैया के,
जगमग जगमग ज्योति जगदी,
आ गये नवराते मैया दे।
SSDN:-जगमग जगमग ज्योति जगदी आ गये नवराते मैया दे | Mata rani ke bhajan | Navratri special | #durga
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं