तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन

तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन

तू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू भजन

तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आँखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू,
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आँखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।

जबसे मैंने बाबा,
मेरा होश संभाला है,
तबसे जाना है तू,
मेरा रखवाला है,
जिसमें खुश रहता हूँ,
वो ही एहसास है तू,
आँखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।

रिश्ता ये श्याम धणी,
तुमसे ही जोड़ लिया,
इक तेरे भरोसे पे,
इस जग को छोड़ दिया,
सबमें सबसे ज़्यादा,
मेरा बाबा खास है तू,
आँखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।

हर पल ही नाम तेरा,
मेरा रोम रोम गाए,
बिन बोले सचिन के तू,
हर काम निपटा जाए,
मेरे दिल में धड़कता है,
बनकर हर साँस है तू,
आँखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।

तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आँखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू,
तू पहली आस मेरी,
पहला विश्वास है तू,
आँखों से दूर भले,
मेरे मन के पास है तू।



मैंने सुना है सांवरे हारे का देते साथ | खाटू श्याम भजन | by Vandana Arora Gandhi (Hissar )

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song: Maine Suna Hai Sanwre
Singer: Vandana Arora Gandhi ( 9896526662 - 9034117749)
Music: Yogesh Bajaj 
Lyricist: Satyam Soni
Category: HIndi Devoitonal ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
 
श्याम पहली आस और विश्वास बन जाते हैं, आंखों से दूर रहकर भी मन के सबसे करीब रहते हैं। होश संभालते ही रखवाले का बोध होता है, खुशी का एहसास उसी रूप में बसता है। रिश्ता जोड़कर जग छोड़ देते हैं, भरोसे पर सब कुछ सौंप देते हैं। हर पल नाम रोम-रोम गाता है, बिन बोले हर काम निपट जाता है, सांस बनकर दिल में धड़कते रहते हैं। 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post