फागण की मस्ती तेरे भक्तों में छाई है लिरिक्स Fagan Ki Masti Bhajan Lyrics
फागण की मस्ती तेरे,
भक्तों में छाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है,
फागण की मस्ती तेरे,
भक्तों में छाई है।
बाबा फागण का मेला,
भक्तों के मन को भाये,
लाखों प्रेमी तेरे दर पे,
आकर के शीश झुकाये,
तू सुनता है उन सबकी,
जो अर्जी लगाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है।
जब फागण मेला आये,
भक्तों में खुशियां छाये,
कोई रंग अबीर उड़ाये,
कोई भर पिचकारी लाये,
कोई नाच कूदकर,
श्याम धणी की महिमा गाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है।
दीपक ने तेरे दर पे,
जब जयकारा लगवाया,
मेरा बाबा खाटू वाला
होली खेलण को आया,
भक्तों के संग में खेल रहे,
मेरे श्याम कन्हाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है।
फागण की मस्ती तेरे,
भक्तों में छाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है,
फागण की मस्ती तेरे,
भक्तों में छाई है।
भक्तों में छाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है,
फागण की मस्ती तेरे,
भक्तों में छाई है।
बाबा फागण का मेला,
भक्तों के मन को भाये,
लाखों प्रेमी तेरे दर पे,
आकर के शीश झुकाये,
तू सुनता है उन सबकी,
जो अर्जी लगाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है।
जब फागण मेला आये,
भक्तों में खुशियां छाये,
कोई रंग अबीर उड़ाये,
कोई भर पिचकारी लाये,
कोई नाच कूदकर,
श्याम धणी की महिमा गाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है।
दीपक ने तेरे दर पे,
जब जयकारा लगवाया,
मेरा बाबा खाटू वाला
होली खेलण को आया,
भक्तों के संग में खेल रहे,
मेरे श्याम कन्हाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है।
फागण की मस्ती तेरे,
भक्तों में छाई है,
खाटू की माटी में खुशबू,
इत्र की आई है,
फागण की मस्ती तेरे,
भक्तों में छाई है।
Fagun Ki Masti Tere BHakto Pe Chai Hai | फागुन की मस्ती तेर भक्तो पे छाई है | Upasana Mehta | Fagun
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- साँवरे तुझ पर तन मन ये वारा है भजन लिरिक्स Sanvare Tujh Par Tan Man Ye Vara Hai Bhajan Lyrics
- नई लबणा तेरे वरगा वे श्यामा भजन लिरिक्स Nahi Labna Ve Shyama Bhajan Lyrics
- लै आइयाँ लै आइयाँ वृन्दावन तो मैं लड्डू लै आई आ लिरिक्स Le Aaiya Le Aaiya Vrindavan To Main Lyrics
- परदा हमसें करते हो क्यों बिहारी जी भजन लिरिक्स Parda Hamse Karte Ho Kyo Bihari Bhajan Lyrics
- हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे लिरिक्स Hare Rama Hare Rama, Rama Rama Hare Hare Lyrics
- वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे भजन लिरिक्स Vari Jau Re Balihari Jau Re Lyrics