करो ना सुनवाई है दिल से दुहाई भजन

करो ना सुनवाई है दिल से दुहाई भजन

करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई,
सुन लो बाबा श्याम,
तेरी आली सरकार,
खाली जोगी ने है,
श्याम सेवा चाही,
करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई।।

माना कि कमी है मुझ में, सुनो,
मुझे फिर भी तुम अपना लेना,
खारे सागर सा नीर हूँ मैं,
मुझे मीठी झिर बना देना,
अब करूं क्या बता,
जो तू ले अपना,
तेरी ज्योत है मन में जगाई,
करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई।।

कोई पूछे तेरे तख्त में है क्या,
तेरी मूरत श्याम दिखाता हूँ,
कोई पूछे हसरत क्या है मेरी,
मैं श्याम की खिदमत चाहता हूँ,
कैसे जिऊं उस बिन,
गिन गिन रात दिन,
नहीं सही जाए ये जुदाई,
करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई।।

दिन रात मैं चाहूं, दिल से सुनूं,
सत्संग, कीर्तन में रमा रहूं,
ना कुछ भी चिंता रहे मुझे,
लखदातारी में पड़ा रहूं,
‘सोनी’ तेरा ध्यान,
धरे सुबह और शाम,
बस है यही आस लगाई,
करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई।।

करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई,
सुन लो बाबा श्याम,
तेरी आली सरकार,
खाली जोगी ने है,
श्याम सेवा चाही,
करो ना सुनवाई,
है दिल से दुहाई।।


Khatu Shyam Bhajan || Karo Na Sunwaie || करों ना सुनवाई || मनीष तिवारी की मधुर आवाज में प्रस्तुत

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post