नन्हें नन्हें घुंघरूं की माला बणवाऊंगी Nanhe Nanhe Ghunghru Ki mala Bhajan Lyrics
नन्हें नन्हें घुंघरूं की,
माला बणवाऊंगी,
खाटूजी में जाके,
मैं तो बाबा प चढ़ाऊंगी।
मनै दर दर की ठोकर खाई,
मेरी होई ना सुणवाई ए,
मेरे खाटू आले बाबा न,
मेरे मन की आस पुगाई ए,
मैं हाथ जोड़ क बाबा के,
चरणां म शीश झुकाऊंगी।
जब पहली बार गई खाटू,
मेरी बाबा न झोली भर दी,
मेरे मांगण त पहलां ए,
मेरे मन की पूरी कर दी,
इब चाल्ली मैं तो खाटू न,
बाबा का शुक्र मनाऊंगी।
मेरे बाबा जैसा दुनिया में,
ना कोई दीन दयाला है,
संकट कोए ना आण देवै,
यू भक्तां का रखवाला है,
मेरे बाबा न जो स्यान करे,
मैं कदे भुलाऊंगी।
नन्हें नन्हें घुंघरूं की,
माला बणवाऊंगी,
खाटूजी में जाके,
मैं तो बाबा प चढ़ाऊंगी।
Nanhe Nanhe Ghungroo (Official Video)| Ekta Arya Dance Bhajan| Khatu Shyam Bhajan |Sanwariya Dj Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं