गौरा मैया जी दे रही सुहाग
गौरा मैया जी दे रही सुहाग,
चलो सखी लेने चले।
गौरा के माथे पर टीका सोहे,
गौरा के माथे पर टीका सोहे,
और बिंदिया है लालम लाल,
चलो सखी लेने चले,
गौरा मैया जी दे रही सुहाग,
चलो सखी लेने चले।
गौरा के कानों में कुंडल सोहे,
गौरा के कानों में कुंडल सोहे,
और लाली है लालम लाल,
चलो सखी लेने चले,
गौरा मैया जी दे रही सुहाग,
चलो सखी लेने चले।
गोरा के हाथों में कंगना सोहे,
गौरा के हाथों में कंगना सोहे,
और मेहंदी है लालम लाल,
चलो सखी लेने चलें।
गौरा के पैरों में पायल सोहे,
गौरा के पैरों में पायल सोहे,
और महावर है लालम लाल,
चलो सखी लेने चले,
गौरा मैया जी दे रही सुहाग,
चलो सखी लेने चले।
गौरा के अंगों पर लहंगा सोहे,
गौरा के अंगों पर लहंगा सोहे,
और चुनरी है लालम लाल,
चलो सखी लेने चले,
गौरा मैया जी दे रही सुहाग,
चलो सखी लेने चले।
करवा चौथ स्पेशल▹गौरा मैया दे रही सुहाग चलो सखी लेने चले | Mata Bhajan | Karva Chauth Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं