हमें अपना सहारा दे दो हरि

हमें अपना सहारा दे दो हरि,
सब साथ हमारा छोड़ गए,
क्या करें भरोसा गैरों पर,
अपने भी नाता तोड़ गए,
हमें अपना सहारा दे दो हरि,
सब साथ हमारा छोड़ गए।
हरि नारायण हरि नारायण,
दर्शन हमें दिखा दो,
हरि नारायण हरि नारायण,
भव से पार करा दो।
सबसे बड़ा सच है ये नारायण,
तुम सच्चे हो साथी,
भक्ति आपकी परम पावनी,
सबका साथ निभाती,
नारायण नारायण हरि हरि,
नारायण नारायण हरि हरि।
सबसे बड़ा सच है ये नारायण,
तुम सच्चे हो साथी,
भक्ति आपकी परम पावनी,
सबका साथ निभाती,
पर बैरी मोह माया से,
यही नाता हमारा जोड़ गए,
क्या करें भरोसा गैरों पर,
अपने भी नाता तोड़ गए,
हमें अपना सहारा दे दो हरि,
सब साथ हमारा छोड़ गए।
नारायण नारायण हरि हरि,
नारायण नारायण हरि हरि।
दया की बारिश जो कर दो तुम,
जीवन ये तर जाए,
पाप योग मेरे कर्मों से,
नारायण मिट जाए,
नारायण नारायण हरि हरि,
नारायण नारायण हरि हरि।
जिन राहों पे है धर्म नहीं,
मुझे ऐसी राह पे मोड़ गये,
क्या करें भरोसा गैरों पर,
अपने भी नाता तोड़ गए,
हमें अपना सहारा दे दो हरि,
सब साथ हमारा छोड़ गए।
किस्मत मेरी बन जाए यदि,
भक्ति दान तुम दे दो,
भाग्य पे अपने इठलाऊँ मैं,
ऐसा मान मुझे दे दो,
जिनको अपना माना मैंने,
वो किस्मत मेरी फोड़ गए,
क्या करें भरोसा गैरों पर,
अपने भी नाता तोड़ गए,
हमें अपना सहारा दे दो हरि,
सब साथ हमारा छोड़ गए।
हमें अपना सहारा दे दो हरी | Hame Apna Sahara Dedo Hari | Vishnu Song | Vishnu Bhajan @bhajanindia
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं