हनुमत तेरे नाम का डंका बजता चहुं ओर है
हनुमत तेरे नाम का डंका,
बजता चहुं ओर है,
तेरी महिमा का बालाजी,
तेरी महिमा का बागेश्वर,
तेरी महिमा का बालाजी,
कोई ना छोर है।
लाल लंगोटा तन पे सोहे,
नाम की महिमा भारी,
तेरी जय जयकार करे है,
बाबा दुनिया सारी,
किस्मत का ताला तू,
तो पल में दे खोल रे,
तेरी महिमा का बालाजी,
कोई ना छोर है।
राम की सेवा तेरी मंज़िल,
और ना कुछ भी चाहे,
खाली झोली उनकी भरता,
जो भव से शीश झुकाये,
तुझ जैसी भक्ति की,
ना करता मैं होड़ रे,
तेरी महिमा का बालाजी,
कोई ना छोर है।
अपने मन सियाराम बिठाये,
रघुकुल सेवाकारी,
रागी पे भी कृपा करदो,
आई शरण तिहारी,
अब तो उतारो मारुती,
संकट का बोझ रे,
अब तो उतारो बागेश्वर,
संकट का बोझ रे,
तेरी महिमा का बालाजी,
तेरी महिमा का बागेश्वर,
तेरी महिमा का बालाजी,
कोई ना छोर है।
हनुमत तेरे नाम का डंका | Hanumat Tere Naam Ka Danka | Sonia Yadav | Bageshwar Dham Sarkar Hit Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं