हो तैयार हो कलीसिया लिरिक्स

हो तैयार हो कलीसिया लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

हो तैयार हो कलीसिया,
यीशु के आने का समय हुआ,
जाग जा तैयार हो,
आसमान में देखो जल्द आ रहा।

विश्वास के वचन को थामें रहें,
धीरज से सेवा में लगे रहें,
ना डरें हम ना घबराएं,
यहोवा निस्सी संग संग है।

निंदा क्लेश दुख झेलने होंगे,
मौत की घाटी में निराश न होंगे,
ना डरें हम ना घबराएं,
सेनाओं का प्रभु संग है।

जलते तीर बुझाने होंगे,
अंधेरों के गढ़ ढाने होंगे,
ना डरें हम ना घबराएं,
एल एलोहिम संग है।


Ho Taiyar | हो तैयार | Hindi Christian Song | Filadelfia Music


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Next Post Previous Post