जद सांवरे ने फड़ लई मेरी बांह कृष्णा भजन

जद सांवरे ने फड़ लई मेरी बांह कृष्णा भजन

 
जद सांवरे ने फड़ लई मेरी बांह कृष्णा भजन

जद सांवरे ने फड़ लई मेरी बांह,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

बिगड़ा मुकदर ऐ ता पल च संवारदा,
डूबी हुई कश्तियों को दे दिया किनारा,
मेरे हो गये निराले ठाठ,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जद श्याम ने फड ल‌ई मेरी बांह,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

श्याम के बिन मुझे कुछ नहीं भाता,
मेरा मेरे श्याम से  नाता,
बांधी प्रेम वाली डोर हो गई,
मेरी बल्ले बल्ले,
जद श्याम ने फड ल‌ई मेरी बांह,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

श्याम के जैसा कोई और नहीं देखा,
बिगड़ी हुई किस्मत की बदलते है रेखा,
अब तो मौज में कटे मेरी रात,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जद श्याम ने फड ल‌ई मेरी बांह,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

वो तो रहता पल पल साथ रे,
पल पल साथ मेरे पल पल साथ रे,
जद सांवरे ने फड़ लई मेरी बांह,
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।



SSDN:-जद सांवरे ने फड़ लई मेरी बांह | New Krishna bhajan | Radha Krishna bhajan | New Shyam bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post