कुदरत और कमाल लहू से है Kudrat Aur Kamal Lahu Lyrics
आँखो को मेरी पाक कर दे,
सोचो को मेरी साफ कर दे,
यीशु मसीह मुझे माफ कर दे,
लहू से लहू से।
बरकत और जलाल,
कुदरत और कमाल,
लहू से है लहू से है।
बरकत और जलाल,
कुदरत और कमाल,
लहू से है लहू से है।
मेरी ज़िंदगी मेरी शिफा,
लहू से है लहू से है।
मेरी खताएँ माफ कर दे,
मेरे खुदावंद मुजे पाक कर दे।
लहू से लहू से,
लहू से लहू से,
लहू से।
लहू ज़िंदगी लहू रोशनी,
लहू के वसिले से बचते है सभी।
दिल में है ईमान,
मेरे सब इल्ज़ाम,
धूल गएँ है मिट गये सभी,
सब कुछ नया तू आज करदे,
यीशु मसीह मुझे माफ कर दे।
Lahoo se Lyrics(Christian song)Anil kant
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं