यीशु तु है मेरा सब कुछ Yeshu Tu Hai Mera Song Lyrics
तु ही मेरी सांसो में,
मेरी बातों में
मेरी यादों में है प्रभु।
हर पल सदा चाहू तुझे,
मेरे ख्वाबों में तु है प्रभु,
यीशु तु है मेरा सब कुछ,
तुज बिन ना जीयु,
मैं हूं तेरा और तु मेरा।
मेरी ख्वाहिशों में,
इबादतों में आराधनाओं में तु।
ये जिंदगी है तेरे नाम,
तु ही मेरा प्रभु।
तु ही मंजिल मेरी,
मेरी हर सांस तेरी,
चाहूं ना देरी,
जाना है महिमा मैं तेरी।
Mera sab kuch Lyrics(Christian song)Anand masih
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं