दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से भजन लिरिक्स

दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से भजन लिरिक्स

दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से,
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।

खाटू वाले श्याम,
तेरी शरण में आ गयो,
श्याम प्रभु रूप तेरो,
नैना में समा गयो,
बिसरावे मत बाबा,
हार मानी तेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से,
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।

बालक हूं मैं तेरो श्याम,
मुझको निभायले,
दुखड़े को मारयो,
मन्ने कालजे लगायले,
पथ दिखलादे बाबा,
काढ ले अंधेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से,
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।

मुरली अधर पे,
कदम तल झूमे हैं,
भक्त खड़ा तेरे,
चरणां ने चूमे हैं,
खाली हाथ बोल,
कैयां जाऊ तेरे डेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से,
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।

दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से,
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आंखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से भजन लिरिक्स Dinanath Meri Bat Chhani Koni Lyrics दीनानाथ मेरी बात | Dinanath Meri Baat | Sanju Sharma | 
Next Post Previous Post