मैं तो काहे की करा मनुहार गुरुसा आया पावणा लिरिक्स Main Kahe Ki Kara Manuhar Lyrics

मैं तो काहे की करा मनुहार गुरुसा आया पावणा लिरिक्स Main Kahe Ki Kara Manuhar Lyrics

मैं तो काहे की करा मनुहार गुरुसा आया पावणा लिरिक्स Main Kahe Ki Kara Manuhar Lyrics

मैं तो काहे की करा मनुहार,
गुरुसा आया पावणा,
न म्हारा सिर पर ग्हणो गाटो,
देऊ पति न खोल,
नुतिया साधु भूखा जावे,
मनक जमारो एलो जाए,
गुरु सा आया पावणा,
मैं तो काहे की करा मनुहार,
गुरु सा आया पावणा।

साड़ी खोल पति ने देदी,
जाओ पति बाजार,
आटो दाल घिरत ले आओ,
संता की कर मनुहार,
गुरु सा आया पावणा,
मैं तो काहे की करा मनुहार,
गुरु सा आया पावणा।

अतरी बात सुणी भगता की,
चमक उठया भगवान,
ऊठो ये राधा ऊठो ये रुक्मण,
भगता में पड़ रही भीड़,
भगता के चाला पावणा,
मैं तो काहे की करा मनुहार,
गुरु सा आया पावणा।

राधा आई रुक्मण आई,
आया कृष्ण मुरार,
व तो भक्ता का भरया जी भंडार,
गुरुसा आया पावणा।

मैं तो लड्डू की करा मनुहार,
गुरु सा आया पावणा,
गुरु गोविंद दोनों खड़े रे,
काके लागू पाय,
बलिहारी गुरु आपने रे,
गोविंद दियो रे बताए,
गुरु सा आया पावणा,
मैं तो बहुत करा जी मनुहार
गुरु सा आया पावणा।
गुरु गोविंद की जय हो।


#सतगुरु #भजन । मैं तो काहे की करा मनुहार गुरू सा आया पावणा। #new #bhajan #krishna #bhakti


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें