मैंने लिख दी अर्ज़ी सांवरिया पढ़के देख
मैंने लिख दी अर्ज़ी,
सांवरिया पढ़के देख,
मैं तेरा हो जाऊं,
कुछ लिखदे ऐसे लेख,
श्यामधणी खाटू वाले,
बस इतना करदे तू,
कुछ और ना मांगू मैं तुमसे,
मेरी तो दुनिया तू।
मतलब के रिश्ते नाते,
इस दुनियादारी में,
बस धोखे ही खाये,
अपनों की यारी में,
उम्मीद मेरी है बस तुमसे,
मेरी भी सुनेगा तू,
कुछ और ना मांगू मैं तुमसे,
मेरी तो दुनिया तू।
जब थी खुशियां पास मेरे,
दुनिया ने गले लगाया,
दुख के बदल क्या छाए,
फिर सबने किया पराया,
हार के आया दर पे तेरे,
मेरा बन जा तू,
कुछ और ना मांगू मैं तुमसे,
मेरी तो दुनिया तू।
तेरी महिमा सब जग जाने,
तू है तारणहार,
शरणागत को गले लगा,
जी भर के लुटाता प्यार,
टोनी जाने प्रीत तेरी,
सारी उम्र निभाये तू,
कुछ और ना मांगू मैं तुमसे,
मेरी तो दुनिया तू।
Shyam Meri To Duniya Tu| Filhall Part-2 | Arzi | Sukhjeet Singh Toni | Latest Shyam Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं