जबसे मैया जी तेरा द्वार मिला भजन

जबसे मैया जी तेरा द्वार मिला भजन

जब से मैया जी तेरा द्वार मिला,
खिलाखिलाखिला मेरा मन खिला,
चरणों का तेरे मैंने अमृत पिया,
जब से मैया जी तेरा द्वार मिला,
खिलाखिलाखिला मेरा मन खिला।।

सबको बताऊं, मैं हर्षाऊँ,
माँ ने बदल डाली दुनिया,
गले से लगाया, मुझे दिखलाया,
मतलब की ये दुनिया,
दर पे बुला के खूब दिया,
जब से मैया जी तेरा द्वार मिला,
खिलाखिलाखिला मेरा मन खिला।।

जब मेरी मैया पकड़े है बइयाँ,
आए नहीं दुख जीवन में,
जब लहराए चुनरी की छइयाँ,
रहे नहीं कोई संकट में,
सर को झुका, मैंने वंदन किया,
जब से मैया जी तेरा द्वार मिला,
खिलाखिलाखिला मेरा मन खिला।।

मेरी हर सांसें नाम है तेरे,
जैसे चला ले मुझको,
मन में मेरे भाव बहुत हैं,
पढ़ना होगा तुझको,
‘स्मिता’ पे तूने जादू किया,
जब से मैया जी तेरा द्वार मिला,
खिलाखिलाखिला मेरा मन खिला।।

जब से मैया जी तेरा द्वार मिला,
खिलाखिलाखिला मेरा मन खिला,
चरणों का तेरे मैंने अमृत पिया,
जब से मैया जी तेरा द्वार मिला,
खिलाखिलाखिला मेरा मन खिला।।


जब से मैया जी तेरा द्वार मिला / situ Rajasthani / sadhna shakambhari mata / shakambari mata bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post