मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर बन जाये लिरिक्स Mere Ghar Ke Aage Shriram Tera Mandir Lyrics

मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर बन जाये लिरिक्स Mere Ghar Ke Aage Shriram Tera Mandir Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मेरे घर के,
मेरे घर के,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए।

जब खिड़की खोलू तो,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम।

श्री राम मेरे राम,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
आभा श्री राम की,
इस जग में सबसे न्यारी हैं,
राम दर्शन को तेरे,
दुनिया दीवानी हैं,
आभा श्री राम की,
इस जग में सबसे न्यारी हैं,
राम दर्शन को तेरे,
दुनिया दीवानी हैं,
माता कौशल्या के,
आँखो  के तारे हो,
अपने भक्तो के रामा,
तुम ही सहारे हो,
तेरी सेवा करने से,
मेरी किस्मत खुल जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए।

श्री राम मेरे राम,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
आते जाते श्री राम जी के,
दर्शन करलूं,
जरा इस मन को,
पावन और खुद को,
निर्मल करलुं,
आते जाते श्री राम जी के,
दर्शन करलू,
जरा इस मन को,
पावन और खुद को,
निर्मल करलु,
मगन होकर मैं,
भजलू श्री राम को,
प्रभु श्री राम जी,
बनादे बिगड़े काम को,
नजदीक रहूँगा तो,
दिल गद गद हो जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
श्री राम मेरे राम।

रोज श्री राम जी की,
महिमा का गान होगा,
दिव्य संतो का सुबह शाम,
आन जान होगा,
रोज श्री राम जी की,
महिमा का गान होगा,
दिव्य संतो का सुबह शाम,
आन जान होगा,
राम की निर्मलता,
गूंजेगी कानो में,
करदो ऐसी कृपा,
जीवन बीते चरणों में,
जब राम नाम जपलू,
सब संकट टल जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये।

मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
श्री राम मेरे राम।


Mere Ghar Ke Aage Shri Ram Tera Mandir Ban Jaaye - Ram Bhajan | Bhakti Song | Ram Ji Ke Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url