मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर भजन
मेरे घर के आगे श्रीराम तेरा मंदिर बन जाये श्री राम जी भजन
मेरे घर के,
मेरे घर के,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए।
जब खिड़की खोलू तो,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम।
श्री राम मेरे राम,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
आभा श्री राम की,
इस जग में सबसे न्यारी हैं,
राम दर्शन को तेरे,
दुनिया दीवानी हैं,
आभा श्री राम की,
इस जग में सबसे न्यारी हैं,
राम दर्शन को तेरे,
दुनिया दीवानी हैं,
माता कौशल्या के,
आँखो के तारे हो,
अपने भक्तो के रामा,
तुम ही सहारे हो,
तेरी सेवा करने से,
मेरी किस्मत खुल जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए।
श्री राम मेरे राम,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
आते जाते श्री राम जी के,
दर्शन करलूं,
जरा इस मन को,
पावन और खुद को,
निर्मल करलुं,
आते जाते श्री राम जी के,
दर्शन करलू,
जरा इस मन को,
पावन और खुद को,
निर्मल करलु,
मगन होकर मैं,
भजलू श्री राम को,
प्रभु श्री राम जी,
बनादे बिगड़े काम को,
नजदीक रहूँगा तो,
दिल गद गद हो जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
श्री राम मेरे राम।
रोज श्री राम जी की,
महिमा का गान होगा,
दिव्य संतो का सुबह शाम,
आन जान होगा,
रोज श्री राम जी की,
महिमा का गान होगा,
दिव्य संतो का सुबह शाम,
आन जान होगा,
राम की निर्मलता,
गूंजेगी कानो में,
करदो ऐसी कृपा,
जीवन बीते चरणों में,
जब राम नाम जपलू,
सब संकट टल जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये।
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
श्री राम मेरे राम।
मेरे घर के,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए।
जब खिड़की खोलू तो,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम।
श्री राम मेरे राम,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
आभा श्री राम की,
इस जग में सबसे न्यारी हैं,
राम दर्शन को तेरे,
दुनिया दीवानी हैं,
आभा श्री राम की,
इस जग में सबसे न्यारी हैं,
राम दर्शन को तेरे,
दुनिया दीवानी हैं,
माता कौशल्या के,
आँखो के तारे हो,
अपने भक्तो के रामा,
तुम ही सहारे हो,
तेरी सेवा करने से,
मेरी किस्मत खुल जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए।
श्री राम मेरे राम,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
आते जाते श्री राम जी के,
दर्शन करलूं,
जरा इस मन को,
पावन और खुद को,
निर्मल करलुं,
आते जाते श्री राम जी के,
दर्शन करलू,
जरा इस मन को,
पावन और खुद को,
निर्मल करलु,
मगन होकर मैं,
भजलू श्री राम को,
प्रभु श्री राम जी,
बनादे बिगड़े काम को,
नजदीक रहूँगा तो,
दिल गद गद हो जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
श्री राम मेरे राम।
रोज श्री राम जी की,
महिमा का गान होगा,
दिव्य संतो का सुबह शाम,
आन जान होगा,
रोज श्री राम जी की,
महिमा का गान होगा,
दिव्य संतो का सुबह शाम,
आन जान होगा,
राम की निर्मलता,
गूंजेगी कानो में,
करदो ऐसी कृपा,
जीवन बीते चरणों में,
जब राम नाम जपलू,
सब संकट टल जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये।
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये,
मेरे घर के आगे श्री राम,
तेरा मंदिर बन जाए,
श्री राम मेरे राम।
Mere Ghar Ke Aage Shri Ram Tera Mandir Ban Jaaye - Ram Bhajan | Bhakti Song | Ram Ji Ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
