मम्मी मेरा बैस्ट फ्रैण्ड छोटा सा बालाजी भजन

मम्मी मेरा बैस्ट फ्रैण्ड छोटा सा बालाजी भजन

मम्मी मेरा बेस्ट फ्रैण्ड,
छोटा-सा बालाजी।।

मैं बोलूँ सुन “हाय-हैलो”,
चाहे मेहंदीपुर में चालो,
मैं कर दूँ मैसेज सेंड—
छोटा-सा बालाजी।
मम्मी मेरा बेस्ट फ्रैण्ड,
छोटा-सा बालाजी।।

मेरे सपनों में भी वो आवै,
आशीर्वाद दे के जावै,
मेरी दोस्ती का ना करैगा एंड—
छोटा-सा बालाजी।
मम्मी मेरा बेस्ट फ्रैण्ड,
छोटा-सा बालाजी।।

तुम जिसकी हो करती पूजा,
वो और नहीं है दूजा,
मेरे सिर पे धर गया हैण्ड—
छोटा-सा बालाजी।
मम्मी मेरा बेस्ट फ्रैण्ड,
छोटा-सा बालाजी।।

अशोक भक्त माँ गुहणे आला,
राजपाल भी जपता माला,
मन्नै डेली करै अटैण्ड—
छोटा-सा बालाजी।
मम्मी मेरा बेस्ट फ्रैण्ड,
छोटा-सा बालाजी।।



New Hits Balaji Song 2015 / Chota sa Bala Ji / Narender Koushik

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post