मेरे खुदा सुन ले दुआ सुन ले दुआ सुन ले दुआ लिरिक्स

मेरे खुदा सुन ले दुआ सुन ले दुआ सुन ले दुआ लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मेरे खुदा मेरे खुदा,
सुन ले दुआ सुन ले दुआ,
इंसाफ कर मुझको बचा,
मेरे खुदा मेरे खुदा।

बेगाने मेरे खिलाफ है,
मेरी जान पर वो अज़ाब है,
तू अपनी ताब उनको दिखा,
सुन ले दुआ सुन ले दुआ,
इंसाफ कर मुजको बचा,
मेरे खुदा मेरे खुदा।

देखो खुदा मेरी मदद,
मुझको संभाले मेरा रब।

करता है दुश्मन को फना,
सुन ले दुआ सुन ले दुआ,
इंसाफ कर मुजको बचा,
मेरे खुदा मेरे खुदा।

तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
गम से रिहा मुझे कर दिया,
तू खूब है तू है भला,
सुन ली दुआ सुन ली दुआ,
इंसाफ तूने कर दिया,
मेरे खुदा मेरे खुदा।


Mere khuda lyrics(Anil kant)Christian song(Psalm 54)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Next Post Previous Post