तु कितना अज़ीम है तेरे जैसा कौन है लिरिक्स

तु कितना अज़ीम है तेरे जैसा कौन है लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मैंने तेरे हाथ को बढते देखा है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है,
मेरी सिपर मेरी ढाल है तु,
तु बा असर बा कमाल है तु,
मैने तेरे हाथ को बढते देखा है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है।

मेरे गुनाहों को माफ किया,
धो के लहू से साफ किया,
तु करता है माफ उसे,
जो तुझसे कहता है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है,
मेरी सिपर मेरी ढाल है तु,
तु बा असर बा कमाल है तु,
मैने तेरे हाथ को बढ़ते देखा है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है।

मैं जब गिरा तूने थामा मुझे,
तु कितना रहीम मैंने जाना तुझे,
तु हर पल साथ साथ मेरे रहता है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है,
मेरी सिपर मेरी ढाल है तु,
तु बाअसर बाकमाल है तु,
मैंने तेरे हाथ को बढ़ते देखा है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है।

कौन है,
तेरे जैसा कौन है,
तेरे जैसा कौन है,
येशुआ।

शब्दार्थ
सिपर - तलवार,
बा-असर- प्रभावशाली, प्रभावी, असरदार,
रहीम- रहम करने वाला, दयालु, कृपालु,
बा-कमाल- गुणवान।


Kaun hai lyrics(Christian song)Agape sisters


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Next Post Previous Post