तु कितना अज़ीम है तेरे जैसा कौन है लिरिक्स
मैंने तेरे हाथ को बढते देखा है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है,
मेरी सिपर मेरी ढाल है तु,
तु बा असर बा कमाल है तु,
मैने तेरे हाथ को बढते देखा है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है।
मेरे गुनाहों को माफ किया,
धो के लहू से साफ किया,
तु करता है माफ उसे,
जो तुझसे कहता है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है,
मेरी सिपर मेरी ढाल है तु,
तु बा असर बा कमाल है तु,
मैने तेरे हाथ को बढ़ते देखा है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है।
मैं जब गिरा तूने थामा मुझे,
तु कितना रहीम मैंने जाना तुझे,
तु हर पल साथ साथ मेरे रहता है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है,
मेरी सिपर मेरी ढाल है तु,
तु बाअसर बाकमाल है तु,
मैंने तेरे हाथ को बढ़ते देखा है,
तु कितना अज़ीम है,
न कोई तेरे जैसा है।
कौन है,
तेरे जैसा कौन है,
तेरे जैसा कौन है,
येशुआ।
शब्दार्थ
सिपर - तलवार,
बा-असर- प्रभावशाली, प्रभावी, असरदार,
रहीम- रहम करने वाला, दयालु, कृपालु,
बा-कमाल- गुणवान।
Kaun hai lyrics(Christian song)Agape sisters
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like