हो रही जय जय कार जोगियां
हो रही जय जय कार जोगियां
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार,
दर आया ते मेहर करदे, भर दे भंडार।
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार।।”
सुंदर गुफा दे वेख नजारे, दिल नहीं रज्ज़दा मेरा,
किती किरपा मेरे जेहे ते, शुक्र करां मैं तेरा,
सेवादार हां दर तेरे दा, कर मेरे ते उपकार,
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार।।”
दर जोगी दे हर वेले ने, वज्दे ढोल नगाड़े,
दूरों~दूरों झंडे लेके, आनदे भगत प्यारे,
सच्चा तेरा दरबार जोगियां, पूज रहा संसार,
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार।।”
सीधा दे विच कोई नहीं है, जोगियां तेरा साहणी,
पौणहारी जोगी वरगा, नां इस जग ते दानी,
नाज़ भी आया जोगी दे दर, करण लई दीदार,
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार।।”
दर आया ते मेहर करदे, भर दे भंडार।
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार।।”
सुंदर गुफा दे वेख नजारे, दिल नहीं रज्ज़दा मेरा,
किती किरपा मेरे जेहे ते, शुक्र करां मैं तेरा,
सेवादार हां दर तेरे दा, कर मेरे ते उपकार,
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार।।”
दर जोगी दे हर वेले ने, वज्दे ढोल नगाड़े,
दूरों~दूरों झंडे लेके, आनदे भगत प्यारे,
सच्चा तेरा दरबार जोगियां, पूज रहा संसार,
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार।।”
सीधा दे विच कोई नहीं है, जोगियां तेरा साहणी,
पौणहारी जोगी वरगा, नां इस जग ते दानी,
नाज़ भी आया जोगी दे दर, करण लई दीदार,
हो रही जय जयकार जोगियां, हो रही जय जयकार।।”
Jai Jaikar || Kapil Kapoor || Hit Bhajan || Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर बाबा बालकनाथ भजन, शिव भजन, आध्यात्मिक भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
