शंभू नाथ मेरे दीनानाथ मेरे लिरिक्स

शंभू नाथ मेरे दीनानाथ मेरे Shambhu Nath Mere Dinanath Mere Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

शंभू नाथ मेरे दीनानाथ मेरे,
भोले नाथ मेरे आ जाओ,
भक्त तेरे पर विपदा भारी,
आके कष्ट मिटा जाओ,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय।

डम डम तेरा डमरू बाजे,
जिसपे सारी सृष्टि नाचे,
मनका पड़े जब जब डमरू पे,
ऐसी तान सुना जाओ,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय।

एक हाथ त्रिशूल विराजे,
गल सर्पों की माला साजे,
जटा में तेरी मां गंग विराजे,
अमृत पान करा जाओ,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय।

तेरे अघोरी तुझको पूजे,
संग तेरे श्मशानों में झूमे,
पूरे तन पर भस्म रमा के,
मस्तक पर त्रिकुंड सजा के,
सुंदर रूप दिखा जाओ,
ॐ नमः शिवाय,
हरि ॐ नमः शिवाय।


सावन का सबसे धमाकेदार भजन Kunaal_jr_kohli #new #khatushyam #mahakal #mahadev #Kjr_kohli #bholenath


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post