जय श्रीश्याम बुलाता जाता हूं लिरिक्स Jayshri Shyam Bulata Bhajan
चर्चा श्यामधणी का मैं करता जाता हूं,
हर ग्यारस पे बाबा तेरे दर पे आता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्रीश्याम बुलाता जाता हूं।
श्याम धणी तेरे नाम की चर्चा,
ना कोई टेंशन ना कोई खर्चा,
जिसे भी देखु खाटूवाले,
नाम तेरे की करता बरखा,
तेरा नाम ही लेके मैं गाता जाता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्री श्याम बुलाता जाता हूं।
नाम हरी का मन में बसा लो,
ह्रदय में ज्योति को जगा लो,
ह्रदय में ज्योति को जगा के,
जीवन के तुम कष्ट मिटा लो,
नाम हरि का लेके,
कष्ट मिटाता जाता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्री श्याम बुलाता जाता हूं।
श्याम धणी तेरा शीश सजाऊं,
चन्दन केसर तिलक लगाऊं,
कानो में कुण्डल पहना के,
बाबा तुझको रोज़ सजाऊं,
कानो में कुण्डल पहना के,
इत्र लगता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्रीश्याम बुलाता जाता हूं।
भारत का अब बच्चा बच्चा,
हर कीर्तन में जाता है,
श्याम जगत का हर एक प्रेमी,
जय श्री श्याम बुलाता है,
राम सांवरिया से,
कीर्तन करवाना चाहता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्री श्याम बुलाता जाता हूं।
हर ग्यारस पे बाबा तेरे दर पे आता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्रीश्याम बुलाता जाता हूं।
श्याम धणी तेरे नाम की चर्चा,
ना कोई टेंशन ना कोई खर्चा,
जिसे भी देखु खाटूवाले,
नाम तेरे की करता बरखा,
तेरा नाम ही लेके मैं गाता जाता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्री श्याम बुलाता जाता हूं।
नाम हरी का मन में बसा लो,
ह्रदय में ज्योति को जगा लो,
ह्रदय में ज्योति को जगा के,
जीवन के तुम कष्ट मिटा लो,
नाम हरि का लेके,
कष्ट मिटाता जाता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्री श्याम बुलाता जाता हूं।
श्याम धणी तेरा शीश सजाऊं,
चन्दन केसर तिलक लगाऊं,
कानो में कुण्डल पहना के,
बाबा तुझको रोज़ सजाऊं,
कानो में कुण्डल पहना के,
इत्र लगता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्रीश्याम बुलाता जाता हूं।
भारत का अब बच्चा बच्चा,
हर कीर्तन में जाता है,
श्याम जगत का हर एक प्रेमी,
जय श्री श्याम बुलाता है,
राम सांवरिया से,
कीर्तन करवाना चाहता हूं,
मैं हर प्रेमी को,
जय श्री श्याम बुलाता जाता हूं।
जय श्री श्याम बुलाता जाता हूँ | Khatu Shyam Bhajan | Ram Sawariya | Jai Shri Shyam Bulata Jata Hoon
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |