फिर से एक बार हार आया हूं भजन

फिर से एक बार हार आया हूं कृष्णा भजन रजनी राजस्थानी


फिर से एक बार हार आया हूं लिरिक्स Phir Se Ek Bar Haar Aya Hu Bhajan Lyrics

फिर से एक बार हार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं,
फिर से एक बार हार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं,
लेके आंसू की धार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।

मैंना कहूं ना कहूं जान ले तू प्रभु,
मैं परेशान सा तू है मेरा सुकूं,
तेरी ही आस पर मैं तो,
सारी फ़िक्र छोड़ आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।

आ गया मैं प्रभु अब तेरे रुबरु,
अब हवाले तेरे ये मेरी आबरू,
वो पुराना सा ही,
बन सुदामा सा ही यार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।

सोनू प्रेमी प्रभु है पुराना तेरा,
तेरे दर के सिवा ना ठिकाना मेरा,
बस यही सोचकर,
हार जाने का डर मार आया हूं,
सांवरे तेरे दर आया हूं।

फिर से एक बार हार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं,
फिर से एक बार हार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं,
लेके आंसू की धार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।

Phir Se Ek Baar Haar Aaya Hoon Sanware Tere Dwar Aaya Hoon Rajni Rajasthani Latest Shyam Bhajan 2024


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

♪ Song : Phir Se Ek Baar
♪ Singer : Rajni Rajasthani
♪ Lyrics : Aaditya Modi 'Sonu'
♪ Music : Lovely Sharma
♪ Mix & Master : Suresh Verma
♪ Video : Ashish Pareek
♪ Producer : Tarun Kumar Sharma
♪ Label : Rajni Rajasthani
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post