भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला लिरिक्स Bholenath Mera Bada Bhajan Lyrics

भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला लिरिक्स Bholenath Mera Bada Bhajan Lyrics

भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला लिरिक्स Bholenath Mera Bada Bhajan Lyrics

भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला,
सब कहते हैं इसे डमरूवाला,
भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला,
सब कहते हैं इसे डमरूवाला।

विष से पड़ा सुर असुरों का पाला,
पिया था हलाहल,
मेरा शिव मतवाला,
कोई तेरे जैसा ना विष पीनेवाला,
भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला,
सब कहते हैं इसे डमरूवाला।

कैलाश पर्वत पे आसन लगाया,
गंगाजी को जटा में समाया,
देखो कैसी लीला रचाये डमरूवाला,
भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला,
सब कहते हैं इसे डमरूवाला।

तुझको पूजे भगत हजार है,
तेरे हाथों लाडली की पतवार है,
तेरे जैसा कोई नहीं मेरा रखवाला,
भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला,
सब कहते हैं इसे डमरूवाला।


भोलेनाथ मेरा भोला भला - Bholenath Mera Bhola Bhala - भोलेनाथ जी के भजन | India Bhajan | Bhakti Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।




आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें