हम हैं श्याम के प्यारे बाबा श्याम हमारे लिरिक्स

हम हैं श्याम के प्यारे बाबा श्याम हमारे लिरिक्स Hum Hain Shyam Ke Pyare Baba Bhajan

हम हैं श्याम के प्यारे बाबा श्याम हमारे लिरिक्स Hum Hain Shyam Ke Pyare Baba Lyrics

जब जब हार के श्याम को,
कोई बुलायेगा,
तब तब लीले चढ़ के,
सांवरा आयेगा,
बस विश्वास ये रखके,
श्याम है मेरा,
तेरा वो बन जायेगा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।

दिल में तेरे तू इनको बसा,
चढ़ जायेगा फिर ऐसा नशा,
भूलेगा सब ये तेरी खता,
मिल जायेगा फिर हर रस्ता,
जीवन का लेने लेगा मजा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।

दुनिया को भज वो लेगा मजा,
इनको तू भज ये देगा मजा,
कोई ना ले चाहे तेरी ख़बर,
संग ये चलेगा तेरी हर डगर,
गाने लगेगा तू ये फिर सदा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।

कहता है ये सबको सदा,
करता है क्यों तू चिंता भला,
भरोसा तो कर अरे मैं हूं ना,
सब मुझपे छोड़ तुझे छोड़ू ना,
करना है तुझको अहम फैसला,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।

जब जब हार के श्याम को,
कोई बुलायेगा,
तब तब लीले चढ़ के,
सांवरा आयेगा,
बस विश्वास ये रखके,
श्याम है मेरा,
तेरा वो बन जायेगा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।


Ham Hain Shyam Ke Pyare Baba Shyam Hamare [[ Khatu Shyam bhajan [[Sanjay Mittal bhajan [[


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



+

एक टिप्पणी भेजें