बिगड़ी मेरी बना दे इस बार नवरात्रों में
बीत गए कई साल मैया बातों बातों में,
बिगड़ी मेरी बना दे इस बार नवरात्रों में,
मेरी मां सुन लो ना मेरी मां सुनलो ना।
शेरावालिए नी मांये असी तेरे शेर हां,
शेरावालिए नी मांये असी तेरे शेर हां,
आण विच दातिये लाई कानु देर आं,
एक रात तो दे दे मां नौ रातों में,
बिगड़ी मेरी बना दे इस बार नवरात्रों में।
मैया शेरावाली तेरी याद आती है,
सुख हो दुख हो याद तू ही आती है,
मित्तल ने कह डाली अपने जज्बातों में,
बिगड़ी मेरी बना दे इस बार नवरात्रों में।
बीत गए कई साल मैया बातों बातों में,
बिगड़ी मेरी बना दे इस बार नवरात्रों में,
मेरी मां सुन लो ना मेरी मां सुनलो ना।
बिगड़ी मेरी बनादे इस बार नवरात्रों में - Kanhiya Mittal Navratri Bhajan | Jai Mata Di
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं