दर पे तुम्हारे झुका है माथा
दर पे तुम्हारे झुका है माथा,
चरणों मे तेरे शीश,
हमपे हरि कृपा बरसा दो,
मेहर करो जगदीश,
है पावन धाम तुम्हारा,
तुम्हें पूजे जग सारा।
अपनी कृपा की छाया रखना,
हमसे दूर ना जाना,
तेरे नाम में शक्ति ऐसी,
पूजे सकल जमाना।
अपने भक्तों की राहों में,
करते तुम उजियारा,
अपने भक्तों की राहों में,
करते तुम उजियारा प्रभु,
करते तुम उजियारा।
है पावन धाम तुम्हारा,
तुम्हें पूजे जग सारा,
बड़ा मनोहर रूप तुम्हारा,
जग के तुम रखवाले,
चार भुजा में शास्त्र सोहे,
सृष्टि तेरे हवाले,
जब जब पाप बढ़े धरती पे,
हो अवतार तुम्हारा।
जब जब पाप बढ़े धरती पे,
हो अवतार तुम्हारा प्रभु,
हो अवतार तुम्हारा,
है पावन धाम तुम्हारा।
तुम्हें पूजे जग सारा,
शेषनाग की शैया तेरी,
लक्ष्मी संग विराजे,
गरुड की तुम करते हो सवारी,
शंख हाथ मे साजे,
हमने तेरे हाथ सौंप दिया,
अपना जीवन सारा,
हमने तेरे हाथ सौंप दिया,
अपना जीवन सारा प्रभु,
अपना जीवन सारा,
है पावन धाम तुम्हारा,
तुम्हें पूजे जग सारा।
दर पे तुम्हारे झुका हे माथा | Dar Pe Tumhaare Jhuka he Maatha | Vishnu Song | Vishnu Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं