राम तुम्हारे आने से सुखधाम बना Ram Tumhare Aane Se Sukhdham Lyrics
हे राम तुम्हारे आने से,
सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है,
जप जप के राम तेरी माला।
कितने युग के संताप मिटे,
अब अवधपुरी हर्षाई है,
जिस दिन से राम विराजे हैं,
दीपों से नगरी सजाई है,
युग युग का कटा वनवास प्रभु,
बन गया है मंदिर अब न्यारा,
हे राम तुम्हारे आने से।
योगी संतों के भाल पर अब,
राम चरण रज चमक रही,
तेरे दर्शन की आस में,
ये प्यासी अखियां तरस रही,
उस रज को माथ लगा कर अब,
हर कोई बना है मतवाला,
हे राम तुम्हारे आने से।
इस धरा के कोने कोने में,
बस राम नाम की अलख जगी,
हर नैना छवि निहार रहे,
और नगर नगर सब डगर सजी,
ऐसे दीपों से दीप जले,
हर ओर हुआ है उजियारा,
हे राम तुम्हारे आने से।
हे राम तुम्हारे आने से,
सुखधाम बना ये जग सारा,
संपूर्ण सनातन पुलकित है,
जप जप के राम तेरी माला।
Ram Tumhare Aane Se (Ram Navami Bhajan) | Lyrics Tapas Agarwal | Pushpendra Chauhan |#shrirambhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|