दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार,
बस इतनी तन्खा देना,
मेरा सुखी रहे परिवार,
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी एक बार।
तेरे काबिल नही हैं मैया,
फिर भी काम चला लेना,
जैसे हैं हम तेरे हैं मां,
गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी कृपा होगी,
मेरा बना रहे घर बार,
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी एक बार।
तुम तो जगत की जननी हो,
मां मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाए मां,
ये किस्मत की बात है,
मानूंगी तेरा कहना,
ये करती हूं इकरार,
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी एक बार।
थोड़ी सी माया देकर के,
हमको ना बहलाओ मां,
आज खड़ी हूं सामने तेरे,
कोई हुकुम सुनाओ मां,
हाथ जोड़ कर बैठी हूं मैं,
शीश झुकाऊं दिन रात,
दे दो अपनी नौकरी,
मैया जी एक बार।
matarani भजन मैया इतना फल तू देना मेरा सुखी रहे परिवार माता रानी का खूबसूरत धमाकेदार भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं