मेरा भी कल्याण करो भोले
मेरा भी कल्याण करो भोले
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय.
भोलेनाथ शंकरा,
भोलेनाथ शंकरा।
मेरा भी कल्याण करो भोले,
मेरा भी कल्याण करो प्रभु,
शरण तुम्हारी हूं पड़ा,
भोलेनाथ शंकरा,
मेरे भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
जब डम डम डम डम,
डमरू तेरा बाजे रे,
कोई नाद न दूजा,
ठहरे उसके आगे रे,
तू ही आदि है तू ही अन्त है,
तू सीमित है तू अनंत है,
कोई ना तुझसे है बड़ा,
भोलेनाथ शंकरा,
मेरे भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
जब देवासुर का,
घमासान संग्राम हुआ,
तब श्रीधर ने,
सागर मंथन का मंत्र दिया,
कालकूट का देख बवंडर,
करुणावश तुम हे करुणाकर,
पी गए विष का घड़ा,
भोलेनाथ शंकरा,
बाबा भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
उलझी है जटा,
लटा में गंगा की धारा,
माथे चन्दा है नैन तीसरा अंगारा,
भस्म से सजे अंग अंग हैं,
नीलकण्ठ लिपटे भुजंग हैं,
ले त्रिशूल तू है खड़ा,
भोलेनाथ शंकरा।
हर हर महादेव,
भोलेनाथ शंकरा,
हर हर महादेव,
भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय.
भोलेनाथ शंकरा,
भोलेनाथ शंकरा।
मेरा भी कल्याण करो भोले,
मेरा भी कल्याण करो प्रभु,
शरण तुम्हारी हूं पड़ा,
भोलेनाथ शंकरा,
मेरे भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
जब डम डम डम डम,
डमरू तेरा बाजे रे,
कोई नाद न दूजा,
ठहरे उसके आगे रे,
तू ही आदि है तू ही अन्त है,
तू सीमित है तू अनंत है,
कोई ना तुझसे है बड़ा,
भोलेनाथ शंकरा,
मेरे भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
जब देवासुर का,
घमासान संग्राम हुआ,
तब श्रीधर ने,
सागर मंथन का मंत्र दिया,
कालकूट का देख बवंडर,
करुणावश तुम हे करुणाकर,
पी गए विष का घड़ा,
भोलेनाथ शंकरा,
बाबा भोलेनाथ शंकरा।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
उलझी है जटा,
लटा में गंगा की धारा,
माथे चन्दा है नैन तीसरा अंगारा,
भस्म से सजे अंग अंग हैं,
नीलकण्ठ लिपटे भुजंग हैं,
ले त्रिशूल तू है खड़ा,
भोलेनाथ शंकरा।
हर हर महादेव,
भोलेनाथ शंकरा,
हर हर महादेव,
भोलेनाथ शंकरा।
भोलेनाथ शंकर | Bholenath Shankra | Shiv Bhajan | Shiv Sogs | Bholenath Song | Lakhbir Singh Lakha
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
