उड़े उड़े बजरंग बली भजन

उड़े उड़े बजरंग बली Ude Ude Bajrangbali Bhajan

 
उड़े उड़े बजरंग बली लिरिक्स Ude Ude Bajrangbali Bhajan Lyrics

संकट मोचन संकट हरते,
ये बलियों के हैं बली,
उड़े उड़े बजरंग बली,
उड़े उड़े बजरंग बली।

लांघ के सागर लंका पति के,
लंका नगरी जायेगा कौन,
है किस हाल में सीता मैया,
उनका पता लगायेगा कौन,
राम की सेना चिंता में डूबी,
मच गई जब खलबली,
तो उड़े उड़े बजरंग बली,
उड़े उड़े बजरंग बली।

समझाया हनुमत ने बहुत,
रावण के समझ में ना आई,
अभिमानी ने कुछ ना सोचा,
पूंछ में आग थी लगवाई,
आग लगी जो पूंछ में,
सारी लंका धू धू कर के जली,
उड़े उड़े बजरंग बली,
उड़े उड़े बजरंग बली।

मूर्छित लक्ष्मण जब हुए,
प्रभु राम हुए लक्खा परेशान,
संजीवन आएगी कैसे,
कैसे बचेंगे लखन के प्राण,
जलवा दिखाया बजरंगी ने,
ऐसी कुंदन हवा चली,
उड़े उड़े बजरंग बली,
उड़े उड़े बजरंग बली।



Ram Kumar Lakkha: Ude Ude Bajrang Bali | Hanuman Bhajan | Hanuman Jayanti Special


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
हनुमानजी संकटों को दूर करने वाले महान बलशाली हैं, जो भक्तों की हर मुश्किल में सहारा बनते हैं। उनकी शक्ति ऐसी है कि वो असंभव को भी संभव कर दिखाते हैं, जैसे समुद्र लांघकर लंका पहुंचना। राम की सेना जब चिंता से घिरी थी, तब बजरंगबली ने सीता मां की खोज में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी भक्ति इतनी गहरी है कि वो हर बाधा को पार कर जाते हैं, और राम के काम को पूरा करने में कभी पीछे नहीं हटते।

रावण के अभिमान को चूर करने के लिए हनुमानजी ने लंका को आग के हवाले कर दिया। लेकिन उनकी शक्ति सिर्फ विनाश नहीं, बल्कि रक्षा भी करती है, जैसे लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाकर प्राण बचाना। धर्म का मार्ग दिखाते हुए, वो सिखाते हैं कि सच्ची भक्ति से कोई संकट बड़ा नहीं रहता। चिंतन करने पर लगता है कि ऐसी शक्ति मन की दृढ़ता से आती है, जहां डर की कोई जगह नहीं।
 
Next Post Previous Post