इस चिट्ठी से खुशबु आए मैया

इस चिट्ठी से खुशबु आए,
मैया के हाथों की,
याद मुझे मैया किया हैं,
रुत है नौ रातों की,
बोल साचे दरबार की जय।
जय माँ जय माँ जय जय माँ,
जय माँ जय माँ,
जय माँ जय माँ जय जय माँ,
जय माँ जय माँ।
याद किया मैया को,
जब मैंने मनसे,
आ गया बुलावा,
माता रानी के भवन से,
मैंने यह संदेस सुना,
ठंडी पवन से,
मैंने ये संदेस सुना,
ठंडी पवन से,
आ गया बुलावा,
माता रानी के भवन से,
याद किया मैया को,
जब मैंने मनसे।
ज्योत जब रोज,
माँ की जगाने लगा,
जय माँ जय माँ,
जय जय माँ,
जय माँ जय माँ।
ये नसीबा मेरा जगमगाने लगा,
जय माँ जय माँ जय जय माँ,
जय माँ जय माँ,
ज्योत जब रोज,
माँ की जगाने लगा,
ये नसीबा मेरा,
जगमगाने लगा,
मातारानी ने सुनली,
वो भेंटे मेरी,
माँ की मुरत के,
आगे जो गाने लगा।
खुश हो गई मैया मेरी लगन से,
मैंने संदेस सुना ठंडी पवन से,
आ गया बुलावा,
माता रानी के भवन से,
याद किया मैया को,
जब मैंने मनसे।
मेरी श्रद्धा से,
सुर मिल गए ढोल के,
जय माँ जय माँ जय जय माँ,
जय माँ जय माँ,
जब चला माँ का,
जयकारा मैं बोलके,
जय माँ जय माँ जय जय माँ,
जय माँ जय माँ,
मेरी श्रद्धा से,
सुर मिल गए ढोल के,
जब चला माँ का,
जयकारा मैं बोलके,
माँ चुनरी सजाई हैं,
दिल खोल के,
गंगाजल में गुलाबों के,
रंग घोल के,
थोड़े से मांगे सितारे गगन से,
आ गया बुलावा,
माता रानी के भवन से,
याद किया मैया को,
जब मैंने मन से।
जिसको पूजा है,
घनश्याम ने राम में,
जय माँ जय माँ जय जय माँ,
जय माँ जय माँ,
आज होगी वो मैया मेरे सामने,
जय माँ जय माँ जय जय माँ,
जय माँ जय माँ,
जिसको पूजा है,
घनश्याम ने राम में,
आज होगी वो मैया मेरे सामने,
ये जो जय माता दी,
हर जगह है लिखा,
बात मेरी बनाई इसी नाम ने,
जब में हुआ माँ का,
तन मन वचन से,
आ गया बुलावा,
माता रानी के भवन से,
याद किया मैया को,
जब मैंने मन से।
नवरात्री सस्पेशल: Aagaya Bulaava Mata Rani Ke Bhawan Se | Devi Bhajan | Bhakti Song | Mata Ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं