जय श्री विश्वकर्मा प्रभु आरती Jay Shri Vishwakarma Prabhu Aarti Lyrics
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा,
सकल सृष्टि के करता,
रक्षक स्तुति धर्मा।
आदि सृष्टि मे विधि को,
श्रुति उपदेश दिया,
जीव मात्र का जग में,
ज्ञान विकास किया।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
ध्यान किया जब प्रभु का,
सकल सिद्धि आई,
ऋषि अंगीरा तप से,
शांति नहीं पाई।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
रोग ग्रस्त राजा ने,
जब आश्रय लीना,
संकट मोचन बनकर,
दूर दुःख कीना।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
जब रथकार दंपति,
तुम्हारी टेर करी,
सुनकर दीन प्रार्थना,
विपत हरी सगरी।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
एकानन चतुरानन,
पंचानन राजे,
त्रिभुज चतुर्भुज दशभुज,
सकल रूप साजे।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
ध्यान धरे तब पद का,
सकल सिद्धि आवे,
मन द्विविधा मिट जावे,
अटल शक्ति पावे।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
श्री विश्वकर्मा की आरती,
जो कोई गावे,
भजत गजानांद स्वामी,
सुख संपत्ति पावे।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा,
सकल सृष्टि के करता,
रक्षक स्तुति धर्मा।
जय श्री विश्वकर्मा,
सकल सृष्टि के करता,
रक्षक स्तुति धर्मा।
आदि सृष्टि मे विधि को,
श्रुति उपदेश दिया,
जीव मात्र का जग में,
ज्ञान विकास किया।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
ध्यान किया जब प्रभु का,
सकल सिद्धि आई,
ऋषि अंगीरा तप से,
शांति नहीं पाई।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
रोग ग्रस्त राजा ने,
जब आश्रय लीना,
संकट मोचन बनकर,
दूर दुःख कीना।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
जब रथकार दंपति,
तुम्हारी टेर करी,
सुनकर दीन प्रार्थना,
विपत हरी सगरी।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
एकानन चतुरानन,
पंचानन राजे,
त्रिभुज चतुर्भुज दशभुज,
सकल रूप साजे।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
ध्यान धरे तब पद का,
सकल सिद्धि आवे,
मन द्विविधा मिट जावे,
अटल शक्ति पावे।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा।
श्री विश्वकर्मा की आरती,
जो कोई गावे,
भजत गजानांद स्वामी,
सुख संपत्ति पावे।
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु,
जय श्री विश्वकर्मा,
सकल सृष्टि के करता,
रक्षक स्तुति धर्मा।
विश्वकर्मा पूजा स्पेशल आरती : Shree Vishwakarma Aarti | विश्वकर्मा पूजा | विश्वकर्मा आरती | Aarti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- ओम जय श्री विश्वकर्मा आरती लिरिक्स Om Jay Vishwakarma Aarti Lyrics
- कुशल कारीगर ही इनकी पहचान लिरिक्स विश्कर्मा भजन Kushal Karigar Hi Inki Pahchaan Hai Lyrics
- विश्वकर्मा चालीसा लिरिक्स विधि महत्त्व लाभ Vishwakarma Chalisa Lyrics
- बाबा विश्वकर्मा जैसी रचना लिरिक्स Baba Vishwakarma Jaisi Rachna Lyrics
- अगर विश्व में विश्वकर्मा ना होते लिरिक्स Agar Vishwakarma Na Hote Lyrics
- जय हो विश्वकर्मा भगवान लिरिक्स Jay Ho Vishwakarma Bhagwan Lyrics