कमल खिलाओ मोदी जी जीताओ Kamal Khilao Modi Ji Song Lyrics
कमल खिलाओ,
मोदी जी जीताओ,
कमल खिलाओ,
मोदी जी जीताओ,
भारत का मान दुनिया में,
जो बढ़ा रहे हैं,
वो मोदी जी आ रहे हैं।
राम राज्य इस देश में भैया,
मोदी जी ले आये है,
जो वादे किए उन्होंने,
सारे ही निभाये हैं,
इसीलिए तो हम सब भैया,
कमल खिला रहे हैं,
मोदी जी आ रहें हैं।
मन की बात में भी मोदी,
जीवन की बात करते है,
जिससे भारत का भला हो,
उसी राह पर चलते हैं,
वो विकासशील भारत को,
विकसित बना रहे हैं,
मोदी जी आ रहें हैं।
विरोधियों में है हलचल,
कई दल हो गये हैं दलदल,
मोदी जी की जय बोलेंगे,
देखना आज नहीं तो कल,
वो सारे रोयेंगें भैया,
जो फोकट की खा रहे हैं,
मोदी जी आ रहें हैं।
भारत का मान दुनिया में जो बड़ा रहे हैं। वो मोदी जी आ रहें हैं।। गीतकार -कमलेश दवे 'सहज'इन्दौर
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Related Post